उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के सुधवां गाँव में नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां दुर्गा के दरबार में एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों माताएं और बहनों ने भव्य रूप से सिर में कलश रखकर गांव से पैदल चलते हुए मां दूर्गा के जय कारें लगा रही थी। वहीं गांव से माताएं और बहनें सिर में कलश लेकर गांव से नंगे पैरों पैदल चलते हुए नेशनल हाईवे 2 से होते हुए बिलंदा गांव स्थित मां आनंदी देवी मंदिर पर दर्शन करने के बाद मंदिर के पुजारी धूमन महाराज ने माता और बहनों को चंदन लगा कर आशीर्वाद देते हुए मां आनंदी देवी माता का दर्शन भी कराया गया। वही मंदिर परिसर में माताएं बहनें गीत भर्जन करने के बाद 1 घंटे का दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर से वापस लौटकर पुनः कलश यात्रा सुधवां गांव में समापन किया गया है। जहां बड़ी संख्या में माताएं और बहनें देवी जागरण के साथ-साथ कन्या भोज और प्रसाद वितरण किया गया हैं। प्रसाद लेने के लिए मां के दरबार मे सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ प्रसाद चखती है। मां दुर्गा के पंडाल में 9 दिनों में अलग अलग रूपों में भक्तों को मां दर्शन देती हैं। जहां श्रद्धालु दर्शन करने के बाद पूजा अर्चना कन्या भोज प्रसाद वितरण करते हैं।। इस मौके पर सुनील कुमार ने बताया कि गांव में विगत 20 वर्षों से मां दुर्गा की कलश यात्रा गांव से पैदल चलकर माताएँ और बहनें चल करके बिलंदा स्थित मां आनंदी देवी के मंदिर में दर्शन करने के बाद सभी महिलाएं कलश लेकर मां के दरबार में रख दिया जाता है। और मां से मुरादे पाने के लिए मन्नत करती है। वही दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद और भोजन कराया जाता है। वही ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि गांव में नौ दिनों की नवदुर्गा पूजा दरबार में नौवें भव्य रूप से कलश यात्रा माताएँ और बहनें कलश यात्रा निकालते हुए बिलंदा स्थित जय मां आनंदी देवी मंदिर में दर्शन करते हुए लौटकर गांव में मां के दरबार में समापन हो जाता है। वही हसवा चौकी प्रभारी सुमित देव पांडे पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414