उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में सरकार द्धारा संचालित 108//102 एंबुलेंस सेवा संचालन कर रही संस्था ई० एम० आर० ग्रीन० हेल्थ० सर्विसेज के कर्मचारियो ने अपने अपने परिवारों से दूर रह कर अपने उच्च अधिकारियों के साथ दशहरा के पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिला कर साथ मिल जुलकर कार्य करने की शपथ ली।
कार्यक्रम में एंबुलेंस जिला प्रभारी रितेश कुमार प्रदीप कुमार समेत एंबुलेंस कर्मचारी अभिषेक, खुशनुर, राम सजीवन रूबी अजय, प्रमोद, अनिल, मुकेश, स्याना, जया, धुन्नर देवी समेत सभी एंबुलेंस कर्मचारी उपस्थित रहे। दशहरा के पर्व में क़रीब एक दर्जन से अधिक हादशो में समय से पहुंची 108 एंबुलेंस ने लोगो के परिवार के बिखरने से बचाया और समय रहते अस्पताल मे भर्ती कराया। आमजान मानस की सेवा के लिए 108 वा 102 एंबुलेंस कर्मचारी सदैव तत्पर रहते है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414