उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के बसफरा गांव के समीप स्थित रिंद नदी में किशोर का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में लगी थी। शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार कानपुर जनपद के सांड थाना क्षेत्र के महोलिया गांव निवासी विमल कुमार का 16 वर्षीय पुत्र नितिन कुमार कल ग्रामीणों के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए गया था। मूर्ति विसर्जन के बाद वह रिन्द नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। जिसकी काफी खोजबीन की गई मगर सफलता नही मिली। फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के बसफ़रा गांव के समीप स्थित रिन्द नदी में उसका शव तैरता हुआ मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए कानपुर पुलिस से सम्पर्क किया। किशोर के शव मिलने की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों द्वारा शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक इंटर का छात्र था कल वह गांव निवासियों के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए गया था। वहीं मूर्ति विसर्जन के बाद नदी में नहाते समय समय गहरे पानी मे डूब गया। जिसकी खोजबीन की जा रही थी आज पुलिस द्वारा हम लोगो को सूचना मिली तो यहां आकर देखा तो नितिन कुमार का शव था। हादसे के बाद से मृतक की मां राम श्री और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By