उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद कस्बे में विराट इनामी दंगल का आयोजन छंगा बाबा स्टेडियम किया गया। जिसका उद्घाटन चेयरमैन सैयद आबिद हसन ने फीता काटकर किया । दंगल में पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया कुश्ती प्रतियोगिता में बॉबी पहलवान लखनऊ में विजय पहलवान बड़ागांव कानपुर को पटकनी देकर कुश्ती जीत कर ईनाम पर किया कब्जा। कस्बा कोड़ा जहानाबाद में नवीन मंडी के सामने छंगा बाबा स्टेडियम में आयोजित विराट इनामी दंगल में अंतर्राज्यीय व अंतर्जनपदीय पहलवानों ने भाग लेकर अपने दांव-पेंच दिखाकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी इनामी दंगल में राजस्थान गाजियाबाद दिल्ली मुरादाबाद हमीरपुर कानपुर लखनऊ के पहलवानों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सबसे अधिक आठ हजार रुपये इनाम की कुश्ती विजय पहलवान बड़ा गांव नगर व बॉबी पहलवान लखनऊ के बीच हुई दोनों पहलवानों ने अपने-अपने दांव-पेंच दिखाते हुए बॉबी पहलवान लखनऊ ने विजय पहलवान को पटकनी देते हुए कुश्ती जीती । वहीं दूसरी कुश्ती राजा कुरैशी बहराइच व काली घटा राजस्थान के बीच हुई राजा कुरैशी ने काली घटा को जबरदस्त मुकाबले में अपना दमखम दिखाते हुए पटकनी देकर 71 सौ का इनाम जीता कुश्ती देख रहे दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। इस मौके में मौजूद कमेटी के अध्यक्ष पतरावल राइन, नदीम ठाकरे सभासद, सरताज, उजमान. शेखर खान, चंद्रपाल यादव, असलम डगगर, अर्श मंसूरी, रेफरी गनी पहलवान, रेफरी , रज्जन शाहू ,वसीम. सत्यम. नियाज. मुस्तकीम. राजू आदि सैकड़ों की तादात में दर्शक मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By