उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा व सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सयुक्त तत्वधान में गुरुनानक देव जी के 555 वे प्रकाश पर्व के अवसर में साप्ताहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 18 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिसमे प्राइवेट रक्तकेन्द्र में 16 लोगो ने रक्तदान किया।
वही जिला अस्पताल में 2 लोगो ने रक्तदान किया प्राइवेट रक्तकेन्द्र में रक्तदान करने वालो में सोनी सिंह, विमल सिंह, कुलदीप तिवारी, खालिद खान, विनय मौर्य, मोहित, स्नेहा, राहुल सिंह, शुभम, शिवम,आशीष,पवन, शोभित जैन, अभय मिश्रा, मोहित, अविनाश ने रक्तदान किया।
जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में शुभान, अचल रस्तोगी ने रक्तदान किया। इस अवसर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, प्रांशु, शोभित सिंह, व रक्तकेन्द्र से अशोक शुक्ला, दीपाली वर्मा, डॉक्टर कैलाश पटेल, अनामिका, रिंटू प्रवीण प्रसून श्रीवास्तव व आभा रक्तकेन्द्र से सनद, जे पी त्रिपाठी, शैलू उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414