उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के नेवलापुर गांव के समीप तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए हादसे की जानकारी परिजनों व स्थानीय पुलिस को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जाँच के उपरांत एक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव निवासी राम भजन के 22 वर्षीय पुत्र नीरज की एक वर्षीय पुत्री की तबियत खराब थी। उसका इलाज कराने गजराज का 50 वर्षीय पुत्र प्रेमलाल व नीरज दोनो बाइक पर सवार कर उसका इलाज करने जा रहे थे।

जब बाइक थाना क्षेत्र के नेवलापुर गाँव के समीप पहुंची तभी रोड से निकली तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस व परिजनों को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत प्रेमलाल को मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यरी हाउस में रखवा दिया।

बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की सलाह दी। वही घटना को अंजाम देने वाली बस को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाइंकर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By