उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति ग्राम पंचायतों की वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए है। जिसमें जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2025_26 की कार्य योजना तैयार करने हेतु बैठकें आयोजित हो रही है जिसमें ग्राम पंचायतों में विभिन्न स्रोतों से प्राप्त होने बाली धनराशि और उससे कराए जाने वाले कार्यों के चिन्हीकरण हेतु ग्राम सभा की प्रथम बैठक 18/11/24 से ग्राम पंचायतों में आयोजित होना प्रारंभ हो गई है।तथा सभी ग्राम पंचायतों में दिनांक 30/11/2024 तक चलेगी।

ग्राम सभा की प्रथम बैठक में ग्राम वासियों से समस्याओं/आवश्यकताओं की जानकारी कर कार्यों का चिन्हीकरण किया जाएगा, इसमें सभी विभाग के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।जिसमे स्वस्थ विभाग, शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास आंगनवाड़ी विभाग आदि भी अपनी योजनाओं के प्रस्ताव को शामिल किया जा रहा है प्रथम बैठक के बाद माह दिसंबर में ग्राम सभा की दूसरी बैठक की जाएगी जिसमें ग्राम पंचायतों द्वारा ग्राम पंचायतों में वर्ष 2025_26 में कराए जाने वाले कार्यों का अनुमोदन किया जाएगा उसके बाद ग्राम सभा और ग्राम पंचायतों द्वारा अनमोदित वार्षिक कार्ययोजना ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By