उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के श्रद्धा के साथ मनाया गया नौवे गुरु तेग बहादुर जी का 349 वा शहीदी पर्व, – तिलक जंजु राखा प्रभ ताका किनो बढ़ो कलु में साका, ज्ञानी पवन सिंह जी ने नौवे गुरु गुरु तेग बहादुर जी के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि मुगल शाशक औरंगजेब हिंदुओ पर जुल्म कर रहा था, औरंगजेब के बारे में जब कश्मीरी पंडित कृपा राम जी को पता चला कि तो वो फरियाद लेके सिखों के गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी आनंदपुर साहिब पहुचे।
गुरु तेग बहादुर जी के दरबार मे जा के गुरु तेग बहादुर जी को फरियाद की, हमारा धर्म संकट में है ,औरंगजेब हिंदुओ का जबरन धर्म परिवर्तन कर रहा है और कहा कि सवा मन जनेऊ उतारने के बाद पानी पीता था और इतनी बात सुनकर दरबार मे गोबिंद राय (गुरु गोविंद सिंह ) दरबार मे आये , दरबार मे आने के बाद गोबिंद राय जी ने देखा कि कश्मीरी पंडित कृपा राम जी के कहने पर वहां का माहौल एक दम शांत हो गया और गोबिंद राय जी ने अपने पिता गुरु तेग बहादुर जी से कहा दरबार मे इतना शांत महौल क्यों है , गुरु तेग बहादुर जी ने सारी बात गोबिंद राय जी को बताई तो गोबिंद राय जी कहने लगे कि गुरु पिता जी इनकी धर्म की रक्षा किस प्रकार हो सकती है, अगर कोई बड़ा पीर भगवान का प्यारा अपने शीश का बलिदान दे तो हो सकती है ,ये गोबिंद राय बोले कि आप से बड़ा पीर इस धरती में कौन हो सकता है।
यह सुनकर गुरु तेग बहादुर जी ने गोबिंद राय जी को अपने गले से लगाया और कृपा राम को बोले, जाओ औरंगजेब से कह दो की पहले हमारे गुरु का धर्म परिवर्तन करो फिर हम सब धर्म परिवर्तन कर देंगे , ये सारा कार्यक्रम गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कमेटी की अगुवाई में मनाया गया, इस अवसर पर प्रधान चरनजीत सिंह, जतिंदर पाल सिंह, परमजीत सिंह, सन्तोष सिंह, नरिंदर सिंह रिक्की, संतोष सिंह, सतपाल सिंह, वरिंदर सिंह ,नरेंद्र सिंह रिंकू, सरनपाल सिंह , गुरमीत सिंह , महिलाओं में हरविंदर कौर, मंजीत कौर, हरजीत कौर, सतबीर कौर, जसपाल कौर , हरमीत कौर, प्रभजीत कौर, गुरप्रीत कौर, खुशी व आदि भक्तजन उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414