बिहार गया विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांद चौरा मोड़ निवासी हेमंत चौधरी उर्फ डब्बू चौधरी की 30 वर्षीय पत्नी सपना कुमारी की मौत गुरुवार को हो गई थी। जिसमे मां ने ससुराल में अपनी विवाहिता बेटी की हत्या कर दिए जाने के बाद उसे मुखाग्नि दी है। गया के विष्णुपद श्मशान घाट में इस दृश्य को देखकर लोगों की आंखें नम हो गई थीं। रात में मृत विवाहिता बेटी का मां ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया.
सबसे बड़ी बात यह है कि मोक्ष धाम, गया स्थित विष्णुपद श्मशान घाट में पहली दफा इस तरह से एक मां ने अपनी मृत विवाहिता बेटी की चिता को मुखाग्नि दिया हो। जानकारी के मुताबिक, विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांद चौरा मोड़ निवासी हेमंत चौधरी उर्फ डब्बू चौधरी की 30 वर्षीय पत्नी सपना कुमारी की मौत गुरुवार को हो गई थी। मृतिका के मायके वालों ने हत्या की आशंका जाहिर की। पुलिस ने मृत विवाहिता के पति हेमंत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को ही हो गया था।
दाह-संस्कार के लिए मायके और ससुराल वाले अपना-अपना दावा करते रहे। अंतत: शुक्रवार की रात्रि को मोहल्ले के लोगों के हस्तक्षेप के बाद मायके वालों ने स्थानीय विष्णुपद श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया। मृतका सपना की मां सावित्री देवी ने मुखाग्नि दिया। यह दर्दनाक मंज़र देख़ कर वहां खड़े लोग भी खुद को रोक नहीं पाए और सभी लोगो की आंखे नम हो गई. उधर माँ नें भी अपने दिल पर पत्थर रख कर बेटी की चिता को मुखगनी दिया।