उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मोबाइल शौकीनों के लिए विशेष खुशखबरी सदर कोतवाली क्षेत्र के पथरकटा चौराहे पर आज वाइस मोबाइल सेंटर का उदघाटन सपा सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने फीता काटकर किया। वाइस मोबाइल सेंटर की ओपनिग में शहर की मोअज़्ज़िज़ लोगो की मौजूदगी भी देखने को मिली। वही वाइस मोबाइल सेन्टर के संचालक शमी बक्स ने मीडिया को बताया हमारे यहाँ सभी कम्पनियो के मोबाइल, एसेसिरीज़,ब्लूटूथ,नेट बैंड,चार्जर, एसमोर मोबाइल के साथ साथ रिपेयरिंग व फाइनेंस की भी ग्रहको के लिए सुविधा उपलब्ध है। हमारा उद्देश्य होगा ग्राहक हमारी दुकान पर आने के बाद खुश होकर जाए। इसके लिए हम हमेसा प्रयास रत रहेगए।

By

Share
Share