उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में हुए एक्सीडेंट में घायल हुए बाईक सवार सूर्यबली लेखपाल को इलाज के लिए सदर तहसीलदार रवि शंकर लेकर जिला अस्पताल पहुंच थे। जहाँ सदर तहसीलदार को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में स्ट्रेचर नही मिली थी। जब कि सदर तहसीदार काफी देर तक स्ट्रेचर के लिए जद्दोजहेद करते रहे। एक पुरानी स्ट्रेचर स्टॉप के कर्मचारी ने ढूंढकर दिया था। राजस्व कर्मचारी व तहसीलदार रवि शंकर स्ट्रेचर को फ़क़्क़ा देकर अंदर लेकर गए। तब कही जाकर घायल लेखपाल को इलाज मिल सका था। उसी बीच तहसीलदार को कई मरीज़ों को उनके तीमारदारों द्वारा गोद मे लाते लेजाते हुए दिखाई दिए तो तहसीलदार का पारा चढ़ गया और स्टॉप के कर्मचारियो को जमकर फटकार लगाई थी।

इस खबर को मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया जिसका नतीजा यह रहा कि स्वास्थ्य विभाग के ज़िम्मेदारों ने मामले में गम्भीरता दिखाते हुए आज जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर का औचक निरक्षण करते हुए अधिनस्तो को दिशा निर्देश देते हुए गैर ज़िम्मेदारों को फटकार भी लगाई और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिकायतों को दूर करने का अस्वासन भी दिया।

By