उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गाँव में रविवार की दोपहर 35 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसे इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहॉ हालत ठीक नही होने पर कानपुर के लिये रेफर कर दिया जिसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी विनोद कुमार की पत्नी आशा देवी ने रविवार की दोपहर जहर खा लिया था। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे इलाज के लिये सीएचसी लाये जहॉ हालत नाजुक देखते हुये जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। परिजन सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहॉ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकला कॉलेज के लिये रेफर कर दिया जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

By