शाकिर अंसारी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले के मैनाठेर में दो दिवसीय प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन का उद्धघाटन किया गया। जिसका सपा सांसद डॉ बर्क़ ने फीता काटकर किया इसका उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए नई तकनीकों के बारे में जानकारी देना है।
साथ ही खेती की चुनौतियों से निपटने के गुर बताए गए । इस दो दिनी सम्मेलन में एग्री स्टार्टअप कान्क्लेव और किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया।
मैनाठेर में आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 पर किसानो को सम्बोधित किया. इस मौके पर किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त भी जारी की गयी
खाद की दुकानों को किसान समृद्धि केंद्र के तौर पर विकसित करने का ऐलान किया।उसी अवसर पर आज ग्राम मैनाठेर में प्रधान मंत्री किसान स्मृद्धि केंद्र का उद्घाटन किया गया जिसमें काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 लाख से अधिक खाद की दुकानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के तौर पर विकसित करने की घोषणा की. पीएम मोदी के मुताबिक इन केंद्रों पर किसानों को जरूरत को हर जानकारी और मदद मुहैया कराई जाएगी. जिस के संचालक अभिषेक चौधरी ने बताया।
हमारे यहां पर अनेक किस्म के बीज और ड्रोन की मदद से फसलों पर कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव की व्यवस्था है इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर शफीक उर रहमान वर्क ने फीता काटकर उद्धघाटन किया , डॉक्टर जय वंश चौधरी, लल्लू चौधरी, महेंद्र चौधरी, कुमारपाल चौधरी आदि किसान मौजूद रहे।