उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के मौके में चल रहे साप्ताहिक रक्तदान शिविर में 4 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया व अयांश के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगे रक्तदान शिविर 6 रक्तदाताओं ने रक्त दान दिया कुल मिला कर 10 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। बताते चले कि सर्व फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा लगतार जरूरत मंदों को।जैसे कैंसर, डायलिसिस, थैलीसीमिया पीड़ित मरीजो को निशुल्क रक्त की उपलब्धता करवाई जाती है।

जरूरतमंदों के लिए समय – समय पर रक्तदान शिविरो का आयोजन किया जाता है। वही आज अयांश के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बच्चे के पिता शुभम के साथ 05 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, रक्तदान करने वालो में शुभम वर्मा, सौरभ, सुरेश कुमार गौतम, विनय, शनि, मन्नू, जगत नारायण, अफताब, सुयश, प्रशांत शुक्ला ने रक्तदान किया,

इस मौके पर सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत, मयंक शुक्ला, राजेश मौर्य, हर्षिता व रक्तकेंद्र से अमन यादव, अनामिका पाल, अनुस पटेल उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

