उत्तर प्रदेश फतेहपुर जुले के थरियांव थाना क्षेत्र के कोडरपुर मोड उसरैना के पास अचानक बैट्री से लदे ट्रक में आग लग गई ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान, दिल्ली निवासी चालक शिवम कुमार ने बताया कि मैं दिल्ली से रेल्वे की बैट्री लादकर उड़ीसा जा रहा थी जैसे ही थरियांव थाना क्षेत्र के कोडरपुर मोड उसरैना के पास पहुंचा रास्ते मे निकलने वाले राहगीरों ने मुझे रोक कर बताया कि आपकी गाड़ी में आग लगी हुई हैं, जैसे आग की खबर सुनकर ड्राइवर शिवम ने गाड़ी रोकर ट्रक से कूद गया। वही ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दे दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी का टैंकर बुलाकर ट्रक में लगी आग को बुझा दिया। और ट्रक को हाईवे से एक तरफ कर दिया, वही थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि ट्रक में बैट्री लदी हुई थी। अनुमान हैं कि बैट्री आपस मिली जुड़ गई होंगी जिसके चिनगारियों से ट्रक में आग लगी हुई होगी, चालक सुरक्षित हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

