उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाने में सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव गाँव निवासी इफ्तेखार खान के पुत्र गैगेस्टर के आरोपी मो० मोइन खान की बारह लाख अट्ठाइस हजार सात सौ रुपये की सम्पत्ति को धारा 14 (1) गैगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज 7 फरवरी को थरियांव थाने की।पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट से संबंधित शातिर गैगेस्टर आरोपी मो० मोइन खान पुत्र इफ्तेखार खान निवासी सनगांव सदर कोतवाली की बारह लाख अट्ठाइस हजार सात सौ रुपये की चल/अचल सम्पत्ति को धारा 14 (1) गैगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया।।जब्त सम्पति का विवरण UP71AK1229 बोलेरो NEO कीमत 10,15,000 रुपए, बुलेट क्लासिक 350 सीसी कीमत 95,000 रुपए, UP71AE3330 अपाचे आरटीआर 160 सीसी कीमत 53,700 रुपए, UP71AB0171 अपाचे आरटीआर 160 सीसी कीमत 42,000 रुपये, UP71U1363 अपाचे आरटीआर 160 सीसी कीमत 23,000 रूपए, कुल योग 12,28,700/- रुपये।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share