उत्तर प्रदेश फतेहपुर अपर जिला जज/सचिवजिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन में जिला कारागार में निरूद्व बंदियों के अधिकारो एवं उनके समस्या से सम्बन्धित निपटान हेतु जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अजय सिंह-प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अनिल कुमार जेलर व कृपाल सिंह, डिप्टी जेलर, अभय कुमार गौतम, डिप्टी जेलर, माया डिप्टी जेलर, शिवसौरभ मिश्रा लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल/न्याय रक्षक व अशोक कुमार, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल/न्याय रक्षक, व रोशनी, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल/न्याय रक्षक, वर्षा गुप्ता व धनश्याम, लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व रमेश कुमार शुक्ला अर्दली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आदि उपस्थित रहे। आज 7 फरवरी को अजय सिंह प्रथम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से नियुक्त किये गये लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के द्वारा उनके विधिक अधिकारों के बारे मे जानकारी दी गयी। असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल रोशनी उमराव द्वारा कैदियों को जानकारी देते हुए बताया कि यदि उनके पास जमानत/विचारण हेतु अधिवक्ता नहीं है। वह लोग जेल में नियुक्त जेल पी0एल0वी0 व जेल प्राधिकारियों के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को आवेदन कर सकते है। इस क्रम में न्याय रक्षक/डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउसिल शिव सौरभ मिश्रा द्वार निरूद्ध कैदियों को जेल प्राधिकारियों द्वारा दिये जाने वाली सुविधाओं के बारे बताया गया और यह भी बताया गया कि यदि इन सुविधाओं में कमी करता है तो वह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को जेल पी0एल0वी0 के माध्यम से लिखित रूप से अवगत करा सकते है। इसीक्रम को आगे बढाते हुए न्याय रक्षक/असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल अशोक कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि जेल विजिटर के रूप में कु0 रोशनी उमराव व अशोक कुमार मिश्रा नियमित अन्तराल में कारागार आते है तो उन्हे भी अपनी समस्या से अवगत कराया जा सकता है ताकि उनका निराकरण हेतु अग्रिम कार्यवाई करायी जा सके। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय सिंह प्रथम द्वारा आज निरूद्ध वृद्ध कैदियों को उनके नजर के चश्मों का वितरण स्वयं किया गया जिसमें सर्वप्रथम कैदी रामशरण जो जेल का सबसे बुजुर्ग कैदी है। को अपने हाॅथों से चश्मा पहनाकर कार्यक्रम की सुरवात की गयी। कैदियों को दी जाने वाली खाने की गुणवत्ता को स्वयं अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय सिंह प्रथम, न्याय रक्षक रोशनी, न्याय रक्षक अशोक मिश्रा, न्याय रक्षक शिव सौरभ मिश्रा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टाफ वर्षा गुप्ता द्वारा चखकर दिये जाने वाली रोटी व खाने की गुणवत्ता की जाॅच की व रोटी का वजन मानक के अनुरूप पाया गया। जेल मे साफ-सफाई पायी गयी। किसी भी कैदी द्वारा कोई शिकायत नहीं बतायी गयी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share