उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज विधानसभा की पीडीए की बैठक सेक्टर नंबर 26 सेमरहा में हुसैनगंज विधानसभा अध्यक्ष सुघर लाल यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मीटिंग का संचालन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता समाज सेवक राजेश यादव ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ऊषा मौर्या मौजूद रहीं।बैठक में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव के योगदान पर परिचर्चा हुई। जिसमें कहाकि शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार,सामाजिक न्याय, जाति जनगणना होनी चाहिए। जिसकी उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार अनदेखी कर रही है। जिसके कारण सामाजिक न्याय नहीं हो पा रहा है। जो गरीब है वह गरीब होता जा रहा है और जो अमीर है वह अमीर होता जा रहा है।डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का कहना था कि स्वाभिमानी लोग ही संघर्ष की परिभाषा समझते हैं। जिनका स्वाभिमान मरा है वह गुलाम होते हैं। इसलिए मुर्दा लोग मिशन नहीं चलाते और जिंदा लोग मिशन को रुकने नहीं देते।बाबा साहब के मार्गदर्शन में समाजवादी पार्टी पीडीए की चर्चा के माध्यम से पीडीए के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने का काम कर रही है। बाबा साहब ने यह भी कहा था कि दलित और पिछड़े समाज में राजनीतिक समझ अभी कम है। यह दलित, पिछड़ों की अब समस्या नहीं है बल्कि समस्या यह है कि अपने समाज के पढ़े-लिखे लोग भी भारतीय जनता पार्टी के साथ चले जाते हैं। जबकि भाजपा समाज में ऊंच नीच, भेदभाव और नफरत पैदा करने वाली पार्टी है। हमारे पिछड़े एवं दलित समाज के प्रतिनिधि भी भाजपा के पीछे खड़े हुए हैं। अगर जनप्रतिनिधियों की संख्या बल को देखा जाए तो बीजेपी में पिछड़ा, दलित समाज की संख्या कम नहीं है लेकिन कोई भी नेता सामाजिक न्याय अथवा जाति जनगणना की बात नहीं करता। भाजपा की मंशा है कि पीडीए समाज का व्यक्ति सक्षम हो जाएगा तो भाजपा पूछ कम हो जाएगी इसलिए भाजपा समाज का केवल वोट लेना चाहती है। उनको बढ़ाना नहीं चाहते।मुख्य रूप सेबैठक में विधायक ऊषा मौर्या एवं विधानसभा अध्यक्ष सुघर लाल यादव एडवोकेट ने लोगों से आग्रह किया कि आप लोग विचारधारा वाले व्यक्ति की पहचान करिए और जो अंबेडकरवाद और समाजवाद की विचारधारा का हो उस व्यक्ति को अपना वोट करिए अन्यथा आपके ही समाज का व्यक्ति सामंत वादियों के साथ खड़ा होकर आने वाली आपकी पीढ़ी को गुलाम बनाने में उनकी मदद करेगा। बैठक में डॉक्टर बच्छराज सिंह मौर्य, सूबेदार मेजर चंद्रशेखर रिटायर्ड फौजी, कैफ़ी सभासद, शिव जी स्वर्णकार पूर्व प्रधान, राजेंद्र सिंह फौजी, सिंह, सुधेश कुमार मौर्य, पुष्पेंद्र कुमार, अनूप सिंह लोधी, जीवन लाल, कंधई लाल मौर्य, ननकाई सोनी, सोहन लाल मौर्य, राजू मौर्य, जुगराज पाल, सुभाष पाल, संजय दत्त राय, दीपू पाल, फूलचंद्र गौतम, राधे किशन गौतम, रोशन लाल लोधी, मोनू यादव, हीरा यादव,शिव सेवक, डॉक्टर शमशाद, इकबाल सिंह प्रधान, शिव पूजन पूर्व प्रधान, शकील प्रधान, अवधेश मौर्य, धीरज पासवान सेक्टर प्रभारी, ज्ञान प्रकाश सेक्टर प्रभारी, धर्मेंद्र सिंह बूथ अध्यक्ष, सुभाष पाल बूथ अध्यक्ष, श्री राम बूथ अध्यक्ष आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share