उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, रक्तदान शिविर का उदघाटन माननीय जिलाधिकारी महोदय रवींद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी महोदय ने किया , जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र के सहयोग से लगे साप्ताहिक रक्तदान शिविर 07 फरवरी से 14 फरवरी तक चला, जिसमे 19 स्वेच्छिक़ रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिससे जरूरतमंदों की मदद हो सकेगी, 07 फरवरी से 14 फरवरी तक रक्तदान करने वालो में रक्तदान करने वालो में रक्तदात्ता- मो० राशिद, अम्बेश मिश्रा, भाजयुमो उपाध्यक्ष सावन गुप्ता, नीरज कुमार, विवेक मिश्रा, सक्षम,

भाजपा जिला मंत्री मनोज मिश्रा मनु ,जय करन, हबीबुल, अजय, प्रतीक चौरसिया, अभिषेक प्रजापति, भूपेंद्र, मनोज मौर्य, अभिषेक, आयुष, ऋषभ, अनिल ने अपना स्वेच्छिक़ रक्तदान किया, और साथ में 25 रक्तदाताओं ने अगले रक्तदान शिविर में रक्तदान हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवाया, इस मौके पर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, राजेश मौर्या व जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र से – मेडिकल इंचार्ज डॉक्टर अभिषेक सिंह, परामर्श दाता दीपाली वर्मा, लैब टेक्नीशियन ब्रज किशोर, संतोष राजपूत, लैब सहायक गोविंद सिंह, कमला प्रसाद व मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने सहयोग किया – मनीषा, निशिता, दीपांशु,गीतांश, अर्पित पटेल, आदर्श कुमार, अजय, मो शाह आलम गीर, अभिषेक प्रजापति, अमन सिंह,हरेंद्र उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

