उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता विकास खंड पौली कस्बा में क्रिकेट पौली प्रीमियर लीग खेल प्रतियोगिता में फाइनल महामुकाबले में नगदीनपुर (धाता) कौशांबी सराय टीम को टीम करारी शिकस्त दे सर्वोच्च विजेता बनी खखरेडू थाना क्षेत्र के पौली कस्बे में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला में सेमी फाइनल से फाइनल प्रदर्शन में पहुंची टीमें नगदीनपुर (धाता) व सराय (कौशांबी) की टीमो के मध्य क्रिकेट जारी हुआ। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष श्याम सिंह ने फीता काटकर किया उसके बाद दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर व राष्ट्रगान गाकर एकता अखंडता का परिचय दिया। नगदिनपुर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए सराय की टीम को आमंत्रित किया बल्लेबाजी करने उतरी सरांय टीम ने बल्लेबाजी बल्लेबाजी कर 158 रनों का लक्ष्य दिया। प्रतिद्वंदी नगदिनपुर टीम ने पारी प्रारंभ होते ही शानदार प्रदर्शन करते हुए सराय टीम को छक्के के साथ 164 रनों की पारी खेलते हुए सराय टीम को करारी हार की शिकस्त दी। वहीं विजेता टीम को 51000 व 21000 उपविजेता टीम को पुरस्कार इनाम ट्रॉफी इत्यादि भेंट की। क्रिकेट खेल के मैन ऑफ द मैच सीरीज अंकुर साहू नगदीनपुर बने जिनको भाजपा जिला महामंत्री श्याम सिंह ने ट्राफी व ईनामी राशि देकर सम्मानित किया। वहीं मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र दे सम्मानित किया।क्रिकेट ग्राउंड में हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित हो क्रिकेट खेल का रोमांचक मुकाबले का लुफ्त उठाया।।इस मौके पर ग्राउंड मैनेजर लाला मिर्जा, राजेन्द्र सिंह यादव,राजू यादव, समाजवादी पार्टी जिला सचिव अशोक यादव, मोहम्मद अकमल, मोहम्मद गौस, मोहम्मद शमीम,पंकज यादव, अजीम भाई, चुन्ना भाई, कय्यूम इंजीनियर, मोहम्मद हासिम आदि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share