उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र में पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत शिखा ने पंचायत भवन के कंप्यूटर रूम में फांसी का फंदा गले में डालकर आत्म हत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस विभिन्न पर बिंदुओं जाचं कर रही है। जानकारी के अनुसार जहानाबाद थाना क्षेत्र के बिरनई गांव निवासी रामानन्द द्विवेदी की 22 वर्षीय पुत्री शिखा दिवेदी गांव के ही पंचायत भवन में पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत थी। प्रतिदिन की भांति वह गुरुवार को भी सुबह लगभग 10: बजे कार्यालय पहूँची। जहाँ दोपहर 1 बजे उसकी बहन करूणा दिवेदी पंचायत भवन पहुंची। तो उसने देखा अन्दर से दरवाजा बन्द है। आवाज देने पर जब कोई न बोला तो उसने खिड़की से झांक कर देखा कि शिखा छत के पंखे में दुपट्टा बांधकर फांसी के फन्दे पर लटकी रही है। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गये । और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल के बाद दरवाजा खोला मृतक अपनी 6 बहनों में चौथे नम्बर की थी। तीन बहनों का विवाह हो चुका है। मौत की खबर मिलते ही विवाहिता बहनों कुसुम, सलोनी, किरन, सहित करूणा, छोटू तथा परिवार सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जहानाबाद थाना प्रभारी शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले पर जांच की जा रहीं हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414