उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर पॉलिटेक्निक कॉलेज नउवा बाग के समीप बाइको की भिड़ंत में बोर्ड का परीक्षा देकर लौट रहे चार छात्र घायल हो गए। घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार शदर कोतवाली क्षेत्र के आबू नगर मोहल्ला निवासी राम दास का 15 वर्षीय पुत्र रचित व कोतवाली क्षेत्र के नाशे पीर मोहल्ला निवासी शिव प्रकाश का 15 वर्षीय पुत्र राहुल दोनो हाई स्कूल के छात्र है आज दोनो मलवा थाना क्षेत्र के सेनीपुर गाँव में स्थित पटेल धाम इण्टर कॉलेज में गणित की परीक्षा देने गए थे। वही कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ीपुर गाँव निवासी मो० शईद का 15 वर्षीय पुत्र मो० कौनैन व सनगाँव गाँव निवासी अहमद अली का 15 वर्षीय पुत्र अरशद दोनो छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर सदर कोतवाली क्षेत्र के तेलयानी ब्लाक के समीप स्थित राधे श्याम इण्टर कालेज में गणित की परीक्षा देने गए थे। दोनो बाइक सवार परीक्षा देकर अपने-अपने घर लौट रहे थे जब दोनो की बाइक सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर पॉलिटेक्निक कॉलेज नऊवा बाग के समीप पहुंची तो दोनो बाइको की ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार चारो छात्र घायल हो गए।।घटना की सूचना सरकारी।108 एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने घायल छात्रों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलो का इलाज कर रहे थे तभी कौनैन के परिजन छात्र की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर करवा कर कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए अपने प्राइवेट वाहन से लेकर चले गए। वही तीन छात्रों को भर्ती कर डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है। जिसमे दो की हालत गम्भीर बनी हुई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
