उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले 3 मार्च को कर्नल दिनेश कुमार शर्मा (अ.प्रा.) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त पूर्व सैनिकों/ उनकी विधवाएं/वीर नारियों व आश्रितों को सूचित किया जाता है। कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय प्रागंण में पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह का आयोजन दिनाँक 25 मार्च, 2025 को प्रातः 10 बजे से किया गया है, जिसमें निम्नलिखित सुविधाए उपलब्ध होना है :- (क) पूर्व सैनिकों के आँखों की देखभाल के लिए (आई कैम्प) (ख) पूर्व सैनिकों के दॉतों की देखभाल के लिए (डेन्टल कैम्प) (ग) ई०सी०एच०एस० स्टाल (घ) स्वतः रोजगार कक्ष (च) सूचना पट (जहाँ सभी कल्याणकारी सूचनाएँ प्रदर्शित होगी) (छ) सी०एस०डी० कैन्टीन (ज) पूर्व सैनिक कल्याण निगम (पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों को रोजगार तथा प्रशिक्षण हेतु) काउन्टर (ट) खान-पान अतएव आप सभी से अपील की जाती है, कृपया साथ में इस कार्यालय द्वारा जारी पूर्व सैनिक पहचान पत्र, के साथ उपरोक्त कार्यक्रम में उपलब्ध सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By