उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के घनघौल गाँव में रविवार की दोपहर संदिग्ध अवस्था में युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां हालत बिगडने पर डॉक्टर ने रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गयी। वहीं मृतक की पत्नी ने अपने जेठो पर जमीनी विवाद को लेकर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार घनघौल गांव निवासी रामखेलावन मौर्य का 29 वर्षीय पुत्र धनंजय मौर्य ने रविवार की दोपहर जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजनो को जानकारी हुई। उसे तत्काल इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। वही कानपुर ले जाते समय जिसकी रास्ते में मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी ओर मृतक की पत्नी कीर्ति देवी ने पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल को शिकायती पत्र देते हुये उसमें आरोप लगाया है कि उसके जेठ अनिल, नीरज एवं जेठानी रीना मौर्या ने उसके पति को जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिससे उसके पति की मौत हो गयी है। वहीं पोस्ट मार्टम हाउस में नीरज कुमार ने घटना के बाबत बताया कि भाई की पत्नी कीर्ति मौर्य किसी लडके से फोन पर बात करती थी और भाई ने उसे रंगे हाथ पकड लिया था। जबकि उसका भाई दूसरे जनपद में नौकरी करता था। पति पत्नी के विवाद के बाद ही उसके भाई ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि धनंजय की मौत जहरीले पदार्थ खाने से हुयी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
