उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव के समीप दो बाइको की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, वही उसके दो साथी युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शाखा गांव निवासी इबरार का 27 वर्षीय पुत्र रियाज व गांव निवासी तौफीक का 24 वर्षी पुत्र तौहीद और स्वर्गीय लतीफ का 25 वर्षीय पुत्र रमजान तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर शहर कचहरी कोर्ट में तारीख पर आ रहे थे। जब इनकी बाइक थाना क्षेत्र के बड़े गांव के समीप पहुंची तभी दूसरी बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें तौहीद की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं रियाज और रमजान दोनों घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीयों ने सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने रियाज को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल का इलाज कर रहे हैं। वही घायल रियाज के साथ आये उसके परिजनों ने घटना के बारे जानकारी दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
