उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र सांझीया गाँव की मोड के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग गम्भीर रूप।से घायल हो गए। घायल अवस्था मे उनको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने दो की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जाती है। उधर ट्रैक्टर चालक वाहन सहित भाग जाने में सफल रहा पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के काशी का पुरवा गाँव निवासी राजेश का 18 वर्षीय पुत्र विपिन व शिवकुमार का 18 वर्षीय पुत्र सिकंदर और उमेश का 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक तीनो मित्र एक ही बाइक पर सवार होकर थाना क्षेत्र के छिवलहा कस्बा में आयोजित मेला देखने आए थे।
देर रात घर लौटते समय जब इनकी बाइक थाना क्षेत्र के सांझीया गाँव की मोड़ के समीप पहुंची तभी ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीनो मित्र घायल हो गए। राहगीरों ने तीनों घायलो को रोड से किनारे किया घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हथगांम सीएचसी पहुंचवाया। जहां डॉक्टर ने विपिन व सिकंदर की हालत गम्भीर देखते हुए सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। और अभिषेक का इलाज सीएचसी में भर्ती कर उसका इलाज कर रहे थे। कुछ समय पश्चात डॉक्टर ने अभिशेख को भी रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने विपिन को कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर शिकन्दर और अभिशेख की भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है। हथगांव थाना प्रभारी निकेत भारद्वाज ने बताया कि घटना करने वाले ट्रैक्टर चालक एवं वाहन का पता लगाया जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
