उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र के थूरियानी गाँव के समीप शौचक्रिया करने जा रही महिला बाइक की टक्कर से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक चालक को पकड़ कर मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज व मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसात थाना क्षेत्र के रायपुर भरसौल गाँव निवासी लाल मोहम्मद का 22 वर्षीय पुत्र आरिफ बीती देर शाम बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था। जब उसकी बाइक थाना क्षेत्र के थूरियानी के समीप पहुँची तभी शौचक्रिया करने जा रही महिला उसकी बाइक से टकराकर घायल हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बाइक चालक आरिफ को पकड़ कर मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक चालक को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल का इलाज व मेडिकल की कार्यवाई कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
