उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बरौहां गांव के समीप ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई और ट्रक चालक ट्रक लेकर भगाने लगा तभी ट्रक की चपेट में आकर तीन महिलाएं घायल हो गईं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल महिलाओं को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी राम औतार कोरी का 30 वर्षीय पुत्र रज्जन लाल उर्फ राजू चकसकरन में कपड़े की दुकान चलाता था। बीती रात दुकान बंद कर वापस घर लौट रहा था रास्ते मे बरौहां गांव के समीप किसी काम से रुका हुआ था। तभी ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। और ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा तभी बरौहां गांव निवासी रवींद्र सिंह की 50 वर्षीय पत्नी रीता देवी, नंरेन्द्र सिंह की 30 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी, वीरेंद्र सिंह की 35 वर्षीय पत्नी सरोज देवी जो खेत से काम कर वापस घर लौट रहीं थी तीनो ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सभी घायल महिलाओं को इलाज के लिए बहुआ स्वास्थ केंद्र पहुंचवाया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है। वही पुलिस ट्रक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। उधर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के छोटे भाई मानसिंह ने बताया भाई चकसकरन से कपड़े की दुकान बंद कर वापस कर घर लौट रहा था। तभी बरौहां के समीप ट्रक ने उसको टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से उसकी पत्नी नीलम देवी व दो पुत्र एक पुत्री का रो-रो कर बुरा हाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
