उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में विभिन्न जगहों पर श्री राम जन्मोत्सव के मौके पर शोभा यात्रा निकाली गई वही बिंदकी नगर में श्री राम भक्त सेवा समिति द्वारा विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो में गाजा बाजा के साथ घूमी फूलों की वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा शोभा यात्रा के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई शोभा यात्रा के दौरान दो विधायक मौजूद रहे इसके अलावा हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला पुरानी बिंदकी स्थित मां ज्वाला देवी मंदिर में रविवार को दिन में करीब 11:00 बजे हवन पूजन के उपरांत श्री राम जन्मोत्सव के मौके पर गाजा बाजा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई। यात्रा के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। शोभा यात्रा बिंदकी कस्बे के मोहल्ला पुरानी बिन की मां ज्वाला देवी मंदिर से प्रारंभ हुई। यहां से शोभायात्रा गांधी चौराहा पहुंची।

शोभायात्रा के दौरान जय जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे थे। गांधी चौराहे से शोभा यात्रा कि घियाही गली फाटक बाजार किराना गली बजाज गली फाटक बाजार मेंन बाजार खजुआ चौराहा महाजनी गली कटरा मोहल्ला बजरिया होते हुए पुनः खजवा चौराहा पहुंची। खजवा चौराहे से भव्य यात्रा मुगल रोड ललौली चौराहा ललौली रोड और ललौली रोड से वापस ललौली चौराहा होते हुए तहसील रोड होते हुए श्री रामलीला मैदान में समाप्त हुई श्री राम जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई

भव्य शोभा यात्रा में जहानाबाद के भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, बिंदकी क्षेत्र के विधायक जयकुमार सिंह जैकी श्री राम जन्मोत्सव में निकाली गई भव्य शोभायात्रा का नेतृत्व करने वाले तथा श्री राम भक्त सेवा समिति के अध्यक्ष ओम जी हिंदू के अलावा भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा भाजपा नगर अध्यक्ष पूरन सिंह, जितेंद्र सिंह उर्फ बबलू संगीता तिवारी रन्नो गुप्ता स्वाति ओमर रचना हुसैन प्रतीक शुक्ला शिवम गुप्ता हर्षित द्वेदी

आधार सिंह चौहान प्रांजल तिवारी दिनेश सोनकर बृजेश मिश्रा सृजन पटेल अंशुल सोनकर बालाजी सेवा न्यास अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर सौरभ बाजपेई सोमवती निषाद सत्यम अग्रवाल युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक कुमार गौड़ जन सेवक ऋषभ सिंह भाजपा नेता अरुण कुमार शुक्ला राम जी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

