उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, भाई अनूप सिंह उर्फ पिंकू सिंह तथा पुत्र अभय प्रताप सिंह का जिलाधिकारी रवींद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में काफी जद्दोजहद के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी अनुज सिंह ने उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद पप्पू सिंह की मां ग्राम प्रधान राम दुलारी सिंह से अधिकारियों की बात कराई। इसके बाद परिजन दाह संस्कार को तैयार हुए।परिजनों को तैयार करने में पुलिस प्रशासन को घंटों प्रयास करना पड़ा।इस बीच पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी हुई।भारतीय किसान यूनियन के जिला स्तरीय तथा अन्य जिलों से आए पदाधिकारियों ने अंतिम विदाई दी।दो लोगों को शस्त्र के लाइसेंस,बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता,पूरी सुरक्षा व्यवस्था के अलावा अभियुक्तों के विरुद्ध एनएसए,गैंगस्टर लगाने तथा हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने के आश्वासन के बाद परिजन दाह संस्कार के लिए तैयार हुए। भारतीय किसान यूनियन के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किए जाने के बाद रात में ही तीनों शवों का पोस्टमार्टम हुआ और लगभग साढ़े तीन बजे शव गांव आ गए थे।गांव में पहले से ही भारी पुलिस पर मौजूद था।कौशांबी, हमीरपुर,रायबरेली सहित अनेक जिलों का फोर्स भी बुलाया गया था।

भारी संख्या में पीएसी बल मौजूद था। जिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल,अपर जिला अधिकारी डॉक्टर अविनाश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र, एसडीएम अभिनीत कुमार, सभी सर्किल के सीओ सहित उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। सभी अधिकारी का संस्कार के बाद ही गांव से रवाना हुए।इस दौरान परिजन किसी भी तरह दाह संस्कार के लिए तैयार नहीं हो रहे थे बीच में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की अधिकारी काफी देर तक समझने की कोशिश करते रहे लेकिन परिजनों का कहना था कि जब तक अभियुक्तों का एनकाउंटर नहीं होगा। उनके घरों में बुलडोजर नहीं चलेगा,दाह संस्कार नहीं किया जाएगा। परिजन शवों को लखनऊ ले जाने की जिद करने लगे तो प्रशासन के हाथ पैर फूल गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By