उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देंशन में व क्षेत्राधिकारी जाफरगंज खुलासा करते हुए 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। गाजीपुर में घटित सन सनीखेज हत्या में पंजीकृत मु0अ0सं० मु०अ0सं० 60/2025 धारा 191(2/ 191(3y/ 103(1)/352,3(5) BNS व 3(2)5 Sc/sT Act में नामित आरोपियो को 24 घण्टे के अन्दर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य मय टीम द्वारा 8 अप्रैल .2025 को मुखबिर की सूचना पर चकसकरन चौराहे से गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल 3 डंडे व एक प्लास बरामद किया गया। तथा आरोपियो से पूछने पर बताया कि हमारी लड़की रोली से मृतक बीनू का प्रेम प्रसंग था। हमारी बेइज्जरती हो रही थी। इसी कारण हम लोगो ने रोली के माध्यम से बीनू पुत्र कल्लू उ्फे रामदास रैदास निवासी गाँव सामियाना थाना गाजीपुर को 7 अप्रैल 2025 को घर बुलाकर लाठी डंडो से मारपीट प्लास से नाखून उखाड़ कर हत्या कर दिया। आरोपियो को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाई करते हुए न्यायालय रवाना किया गया। आरोपी 1- सुनीता उम्र 28 वर्ष पत्नी अजय कुमार, 2- सत्येन्द्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र राधेलाल विश्वकर्मा उम्र 56 वर्ष, 3- बचोल देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी स्त्येन्द्र कुमार विश्वकर्मा, 4- रोली देवी उर्फ सरिता उम्र 21 वर्ष पुत्री सत्येन्द्र कुमार, 5- अजय कुमार पुत्र सतेन्द्र कुमार विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी थाना क्षेत्र के पहाडपुर, 6- पंकज कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र राम प्रसाद विश्वकर्मा निवासी ग्राम रमसोलेपुर थाना क्षेत्र असोथर को गिरफ्तार किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By