उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद।कस्बे के मोहल्ला चौक में कवि एवं साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से लोगों को गुदगुदा कर तालियां बटोरी वहीं साहित्यकारों ने साहित्यिक ज्ञान दिया। कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला चौक स्थित पं. माधुरी शरण मिश्र के आवास पर कवि एवं साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पीयूष भैया, लाल जी अवस्थी ,डा.ओम प्रकाश पाल ने अपनी कविताएं प्रस्तुत कर वहां मौजूद लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।।इस मौके पर शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख महंत मधुराम शरण रुद्र नारायण दीक्षित उपेंद्रनाथ शुक्ला आकाश मऊ जिला यादव डॉक्टर असलम अंसारी नवनीत मिश्रा मान सिंह यादव शिशिर धनंजय एडवोकेट शाहिद खान प्रदेश स्वास्थ्य भारत सिंह जमील खान गुल्लू सचान मैथिली शरण मिश्रा राम मिश्रा रमाकांत अग्निहोत्री राजा अग्निहोत्री सत्यभामा छोटू मधु शांति देवी आज लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
