उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सरकी गांव के समीप पैदल जा रहे राहगीर को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे राहगीर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दो को घर जाने की सलाह देते हुए तीसरे को रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शुसवन खुर्द गाँव निवासी शिव प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र सचिन व चुनकू का 20 वर्षीय पुत्र अमन और शारूख बाइक पर सवार होकर जब थाना क्षेत्र के सरकी गाँव के समीप पहुंचे तभी पैदल जा रहा सरकी गाँव निवासी जगुनाथ के 57 वर्षीय पुत्र कामता को बाइक से ज़ोरदार टक्कर मार दिया। जिससे पैदल जा रहे राहगीर कामता की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस की हुई तो तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए फोन कर सरकारी 108 एम्बुलेन्स को बुलाया और घयल बाइक सवारों को इलाज गांजीपुर सीएचसी भेज दिया।
जहाँ डॉक्टर ने अमन व शारूख को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की सलाह देते हुए गम्भीर रूप से घायल सचिन को उसी एम्बुलेन्स के ईएमटी शेखर द्विवेदी व पायलेट के साथ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे थे तभी सचिन की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर करवा लेकर चले गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
