उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियाव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर सीतापुर गौशाला के समीप ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे ट्रैक्टर अनीस्तित होकर पलट गया और ट्रैक्टर चालक सहित दो लोग घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के उघन्नापुर गांव निवासी ओमप्रकाश 24 वर्षीय पुत्र गोलू जो ट्रैक्टर चालक है।
उसके साथ कोतवाली क्षेत्र के तुराब अली का पूरवा मोहल्ला निवासी मो० असलम का 37 वर्षीय पुत्र मो० इरफान दोनों ट्रैक्टर पर सवार होकर किसी काम से खागा कोतवाली क्षेत्र जा रहे थे। जब ट्रैक्टर थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर सीतापुर गौशाला के समीप पहुंचा तभी ट्रक ने ट्रैक्टर को।पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे ट्रैक्टर पर सवार इरफान व ट्रैक्टर चालक गोलू दोनों घायल हो गए। हादशे कि जानकारी परिजनों को हुई तो मौके पहुंचे और अपने वाहन से घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
