उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में बार-बार की रोस्टिंग, पर्याप्त बिजली न मिलने की समस्या से पलिया एवं सिठौरा पावर हाउस से जुड़े उपभोक्ताओं को जल्द बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान के प्रयास से पलिया पावर हाउस को थर्टी थ्री केवीए बेरा गढ़ीवा स्टेशन से जोड़ने का कार्य शुरू होने जा रहा है।लगभग 30 किलोमीटर तर्क 33 लाइन बिछाई जाएगी। भाकियू अराजनैतिक के जिला मीडिया प्रभारी अजय प्रजापति द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पहले सिठौरा और पलिया विद्युत पावर सब स्टेशन खागा 33 केवीए से जुड़े हुए थे जिससे ओवरलोडिंग, रोस्टिंग, लो वोल्टेज आदि के कारण घरेलू तथा किसानों के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती थी। किसान और घरेलू उपभोक्ता दोनों बहुत परेशान थे। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कई बार पंचायत की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निजी तौर पर भी इसकी पहल की थी क्योंकि यह बड़ा काम है।बेरा गढ़ीवा से पलिया तक लगभग 30 किलोमीटर के रेंज में खंभे और 33 केवीए की तार की व्यवस्था की जानी है। जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा पलिया पावर हाउस की नई लाइन 33 केवीए का कार्य शुरू होने जा रहा है। पलिया पावर हाउस की नई लाइन 33 केवीए सप्लाई का आदेश बेरा गढ़ीवा से पास हुआ। विद्युत विभाग के ठेकेदार को ठेका दे दिया गया है। इसी महीने से कार्य शुरू होगा।बुधवार को उपखंड अधिकारी विद्युत हथगाम वीर बहादुर सिंह ने बताया और बधाई भी दी।पलिया पावर हाउस की विद्युत सप्लाई खागा 33 केवीए से पलिया पावर हाउस तथा सिठौरा पावर एक साथ चल रहा है।खागा से जो सप्लाई आ रही है जिसमें बहुत ज्यादा लोड होने के कारण आए दिन फॉल्ट,रोस्टिंग आदि की समस्या का सामना किसानों को करना पड़ता है।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान के प्रयास से 33 केवीए लाइन बेरा गढ़ीवा से जोड़ने का आदेश हो गया है।किसानों को अब लो बोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। श्री चौहान का काम बोलता है।वे हर संभव किसानों की समस्या हल करने में लगे रहते हैं। *हथगाम एसडीओ ने भी की पुष्टि*पलिया पावरहाउस को बेरा गढ़ीवा 33 केवीए जोड़ने के संदर्भ में एसडीओ हथगाम वीर बहादुर सिंह का कहना है कि इसका सेक्शन अलग है।वहां के एसडीओ ने उन्हें इस संदर्भ में सूचित किया है कि शासन से स्वीकृति मिल चुकी है।टेंडर के बाद ठेका भी दिया जा चुका है।जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By