उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के विकास भवन सभागार में पवन कुमार मीना, मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मण्डी सचिव, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं नरसिंह पटेल, अशोक उत्तम पटेल, लोकनाथ पाण्डेय, सहित अन्य कृषकगण एवं भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित हुए। उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक का संचालन करते हुए गत बैठक में आयी शिकायतों के अनुपालन के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराते हुए शासन की लाभार्थी परख योजना कृषि यंत्रीकरण, फार्मर रजिस्ट्री के क्रियान्वयन एवं उसके लाभ के बारे में विस्तार से कृषकों को अवगत कराया गया एवं कृषकों से अधिक से अधिक संख्या में किसी भी जन सुविधा केन्द्र से फार्मर रजिस्ट्री कराये जाने की अपील की गयी। कृषकों को यह भी अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल क्षति की सूचना 72 घण्टे के अन्दर कृषि विभाग के किसी भी कार्यालय अथवा बीमा कम्पनी को अवश्य सूचित कर दें ताकि नियमानुसार कार्यवाई करायी जा सके। नरसिंह पटेल द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युत विभाग द्वारा जले हुये किसानों के ट्रांसफार्मर जो विद्युत विभाग से नहीं मिले हैं उन्हें बदला नहीं जाता है।
किसानों के निजी नलकूप कनेक्शन हेतु जमा धनराशि न मिलने के बावजूद वापस नहीं की जाती है। किसानों को विद्युत सामग्री स्टोर से सम्पूर्ण सामग्री एक साथ नहीं दी जाती है और न ही 30 दिन के भीतर दी जाती है। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अधिशाषी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता, विद्युत भण्डार से प्रकरण की जाँच कर नियमानुसार उचित कार्यवाई किये जाने के निर्देश दिये गये। जयकृष्ण द्विवेदी, किसान नेता, भारतीय किसान यूनियन जनपद द्वारा शिकायत की गई कि आदमपुर माइनर में लोगों द्वारा नहर को कई जगह से अवरूद्ध कर दिया गया है जिसके कारण पानी नहीं पहुँच पा रहा है। अरूण कुमार शुक्ल ग्राम व पोस्ट डीघ वि०ख० मलवां द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के तहत बोर हुआ है जिसके लिये विद्युत विभाग में विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन किया गया है। माँग की गई कि विद्युत विभाग से लाइन का सर्वे और इस्टीमेट बनाकर लाइन बनवाई जाये। गोवर्धन सिंह सोलंकी भारतीय किसान यूनियन द्वारा अवगत कराया गया कि खागा तहसील के कृषि फीडरों में 4-5 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। माँग की गई कि कृषि फीडरों में कम से कम 15 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जाये। अंगत सिंह ग्राम मंडरॉव तहसील बिन्दकी द्वारा शिकायत किया गया कि उनके द्वारा सरबती धान हिमांशु दुकान न0-3 को विक्रय किया गया था जिस पर उनके द्वारा टी०डी०एस० काटा जा रहा है, के विरूद्ध नियम विरूद्ध टी०डी०एस० कटौती करने पर कार्यवाई करने की मॉग की गई। अशोक उत्तम पटेल द्वारा मॉग की गई कि ग्राम सभा अखरी वि०ख० हथगाँव में आवारा पशुओं की समस्या को दृष्टिगत रखते हुये ग्राम सभा अखरी में गौशाला का निर्माण कराया जाये एवं ग्राम सरकन्डी एवं हसोले खेडा में नये विद्युत पावर हाउस स्थापित करने हेतु यथाशीघ्र कार्यवाई सम्पादित की जाये।
राकेश यादव, भारतीय किसान यूनियन द्वारा जनपद के सभी राजकीय नलकूपों से गाँव में सूखे पडे तालाबों में पानी भरवाने की माँग की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों प्राप्त शिकायतों की जांच कराकर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कृषकों द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता परख निस्तारण मौके पर जाकर करे एवं शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर समस्या का निराकरण करायें तथा जिन शिकायतों का निराकरण तत्काल सम्भव नहीं है उनमें एक टाइम निर्धारित कर कृषकों को अवगत कराकर निर्धारित समय सीमा के अन्दर शिकायतों का निराकरण करायें। बैठक के अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों व कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति से किसान दिवस बैठक को समाप्त किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
