उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के विजयीपुर चौकी क्षेत्र में रामपुर से गुरुवल मार्ग का पुनः निर्माण कराया जा रहा है। सड़क निर्माण के दौरान रास्ते में पड़ रहे दर्जनों फलदार वृक्षों को ठेकेदार ने काटकर फेंक दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम ने निरीक्षक कर कार्यवाई की बात कही है। रामपुर से गुरवल सड़क का निर्माण कई साल पहले कराया गया था। वर्तमान समय में सड़क पूरी तरह से टूट कर गायब हो गई है। जिसके बाद शासन द्वारा सड़क का पुनः निर्माण कराने के लिए बजट की स्वीकृति हुई। इस समय गुरुवल गांव भी विभाग द्वारा सड़क के पुनः निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा बिना शासनादेश के सड़क के किनारे खड़े दर्जनों फलदार वृक्षों को जेसीबी की मदद से उखाड़ कर फेंक दिया गया। पेड़ों को उखाड़ कर फेंक देने के बाद लोगों ने उखड़े पड़े पेड़ों को एक स्थानीय ठेकेदार के हाथ बेच दिया। ठेकेदार द्वारा उखड़े पड़े पेड़ों को इलेक्ट्रॉनिक मशीनों के जरिए अलग अलग खण्ड कर डाले। बिना शासनादेश हरे पेड़ों को उखाड़ फेंकने की सूचना वन विभाग को मिली तो वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि ठेकेदार द्वारा कुछ पेड़ों को काटा गया था। वहीं मामले में वन क्षेत्राधिकारी विवेक शुक्ला ने बताया कि टीम भेजकर जांच कराई जाएगी बिना शासनादेश पेड़ों को काटने पर कार्यवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
