उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के विजयीपुर कस्बा स्थित माँ सीतला धाम शक्ति पीठ मंदिर परिषर में गुरुवार को 121 कलश सोभा यात्रा के बाद श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। माँ शीतला धाम शक्ति पीठ मंदिर परिसर में गुरुवार को सुबह 8 बजे 121 कलश को लेकर यात्रा शुरू की गई। कलश उठाने वाली महिलाओं एवं छोटी बड़ी कन्याओं को पीले वस्त्र भेट करते हुए सभी को कलश उठाये गये। कलश यात्रा विजयीपुर चौराहा होते हुए प्राचीन काली माता के मंदिर से होते हुए गांव में स्थित सभी मंदिरों तक पहुंची। डीजे की भक्ति मय धुन में माता के भक्तों ने कलश यात्रा को पूरे विजयीपुर गांव में घुमाया गया। पुनः माँ सीतला धाम शक्ति पीठ मंदिर में कलश यात्रा विराम हुई। काली माता मंदिर में कलश स्थापना की। इस दौरान डीजे की धुन पर भक्तों ने जमकर ठुमके भी लगाए। कथा वाचक ऋषिराज त्रिपाठी, यजमान उमेश सिंह तोमर, यज्ञ संचालक, रुद्रपाल सिंह, जनार्दन दीक्षित, रोहित सिंह तोमर, राहुल सिंह, सोप्पन सिंह, रोहित गोस्वामी, अभय सिंह, नीटू सिंह दिनेश सिंह सहित आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
