उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औंग थाना के कस्बे के पोखरी अकबर खेड़ा रोड पर बुधवार रात को विस्फोटक से एक दुकान धाराशाही हो गई। मकान के आगे के हिस्से में दुकान बनी थी। मिठाई की दुकान चलाने वाले समोसा, चाय विक्रेता संतोष गुप्ता के पुत्र मनीष गुप्ता की दुकान में रात के समय जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पूरी दुकान धाराशाही हो गया। और दरवाजा दूर खेतों में जा गिरा। कस्बे के पोखरी अकबर खेड़ा रोड पर स्थित यह दुकान संतोष हलवाई की है। जो वहीं पर समोसे की दुकान भी चलाते हैं। घटना के समय संतोष के बेटे मनीष गुप्ता, पत्नी काव्य, पिता संतोष गुप्ता मां रामदुलारी सहित समेत पूरा परिवार घर में सो रहा था। रात 11 बजे जैसे लाइट आई है विस्फोट इतना तेज हुआ कि पूरा मकान धराशाई हो गया। आस पास के लोग आवाज सुनकर भीड़ एकत्र हुई और बगल के खेत में पड़े दुकान के बंद दरवाजे, और बिखरा सामान देख गांव वालो के होश उड़ गए, वही रात में हल्का इंचार्ज दारोगा रामानुज यादव मौके पर पहुंचे। कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। फॉरेंसिक टीम ने जाँच के लिए एकत्र किए साक्ष्य कस्बे के अकबरखेड़ा पोखरी रोड में विस्फोट से गिरे हलवाई के दुकान की जाँच करने के लिए फॉरेंसिक टीम पहुँची। टीम ने जाँच के लिए साक्ष्य एकत्रित किये है। जाँच टीम ने ब्रेड, इलेक्ट्रिक उपकरण सहित विभिन्न वस्तुओ को एकत्रित कर अपने साथ ले गए। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह नें बताया की विस्फोट वाली बात सामने आने पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम जाँच कर रही है। जाँच मे जो भी निकलकर सामने आयेगा कार्यवाई की जायेगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
