उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगांम थाना क्षेत्र के दमौदापुर गांव में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दमौदापुर गांव निवासी राम सोहन के 40 वर्षीय पुत्र तेजबली सोमवार को घर से हथगाम आया था उसके बाद ब्लॉक मुख्यालय आया।बताया जाता है कि कुछ दोस्तों के साथ वह इंदिरा रोड की तरफ चला गया। लगभग शाम चार बजे बाजार मोड़ पर अचेत अवस्था में युवक को देखा गया तो परिजनों को सूचना दी गई।

परिवार के लोगो ने उसे हथगाम सीएचसी लेकर गए जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल से उसको कानपुर रेफर किया गया। जहाँ रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही अचानक हुई मौत से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल रहा मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं। बताया जाता है कि किसी ने पेय पदार्थ में जहर मिला कर युवक को पिला दिया जो उसकी मौत का कारण बना। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By