उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला के बकेवर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप स्थित जंगल मे युवक का शव फाँसी के फंदे से लटका मिलने की सूचना पर पहुंची मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गाँव निवासी राम नाथ के 35 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र का बकेवर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप स्थित हड़ावल में लगे एक पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में उसका शव फांसी के फंदे से आज सुबह लोगो ने लटका हुआ देख तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक मुम्बई में शटरिंग का काम करता था होली में घर आया था। मृतक शादी सुदा था उसकी।पत्नी सुरेखा और 13 वर्ष की एक पुत्री लक्ष्मी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
