उत्तर प्रदेश फतेहपुर हर्ष फायरिंग कर आम जनमानस में असुरक्षा का भाव उत्पन्न करने वाले 02 अभियुक्तों को थाना खागा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद डीबीबीएल गन बरामद पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खागा पुलिस द्वारा 17 अप्रैल को थाना क्षेत्रांर्तगत खासमऊ गांव में तिलक समारोह के दौरान हुयी हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल होने पर वीडियो की जांच से पाया कि आरोपीगण द्वारा तिलक समारोह में बिना किसी पूर्व अनुमति के बार बालाओं (महिला कलाकारों) द्वारा आरक्रेस्ट्रा का प्रोग्राम तथा कार्यक्रम में मौजूद पन्ना लाल दूबे पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी खासमऊ थाना खागा व साधू दूबे पुत्र अज्ञात व ननकाई दूबे पुत्र अज्ञात निवासीगण कस्बा खागा थाना खागा तथा कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा स्टेज पर चढ़ कर हवाई फायर किया जिससे मौके पर व्यक्तियो में असुरक्षा की भावना उत्पन्न होने के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 141/25 धारा 223/296/288/125 बीएनएस बनाम 1. पन्ना लाल दूबे 2. साधू दूबे 3. ननकाई दूबे व 4. कुछ अज्ञात व्यक्तियों नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसमे नामित आरोपी पन्नालाल तिवारी पुत्र स्व0 ज्वाला प्रसाद तिवारी उम्र करीब 50 वर्ष व शिवप्रकाश द्विवेदी पुत्र स्व0 मुरलीज प्रसाद द्विवेदी निवासी ए0पी0एस0 कालेज के पास कस्बा व थाना खागा उम्र करीब 56 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाई नियमानुसार की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
