उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के बांदा सागर बाईपास कटका मोड के समीप गुरूवार की रात दो बाईक में सवार पांच बदमाशो ने तमंचे के बल पर बाइक सवार से पांच हजार रूपये मोबाइल व गाडी की चाभी लूटकर फरार हो गये। वहीं पीडित के पिता ने थाने में तहरीर दिया तो पुलिस ने अपने ही मन मुताबिक तहरीर लिखवाकर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के गाजपीर थाना क्षेत्र के शाह निवासी सत्य प्रकाश त्रिवेदी का पुत्र अमन कुमार त्रिवेदी रात लगभग 9 बजे रिश्तेदारी से बाइक द्वारा घर वापस जा रहा था। जब वह कटका मोड के समीप पहुंचा तभी दो बाइको में सवार पांच बदमाश आये। तथा तमंचे के बल पर अमन की जेब में रखा पांच हजार रूपये मोबाइल एवं बाइक की चाभी लूटकर धमकी देते हुये फरार हो गये।
किसी तरह से वह अपने घर पहुंचा और परिजनो को आप बीती बताई जिस पर पिता सत्य प्रकाश थाने पहुंच पुत्र के साथ हुई लूट की तहरीर पुलिस को दी तो पुलिस ने जबरन अपने ही मन मुताबिक लूट की घटना को न दिखाकर मामूली मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। इसका विरोध जब सत्यप्रकाश ने किया तो उल्टा उसे ही गाजी गलौज करते हुये धमकाकर भगा दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
