उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के न्यू रसूलाबाद रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में लगी थी। मृतक की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भोजपुर टेक्सारी बुजुर्ग गाँव निवासी गुलाव सिंह का 35 वर्षीय पुत्र विमल सिंह किसी काम से रसूलाबाद रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पार कर रहा था। तभी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में लगी थी शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पिता गुलाब सिंह ने बताया मृतक 7 मई को 11 बजे घर से निकल कर खेत जा रहा था। ट्रेन की चपेट में आकर कैसे उसकी मौत हो गई इस बारे में कोई जानकारी नही है। हम लोग तो उसकी खोज बीन कर रहे थे तभी जानकारी मिली कि पुलिस को अज्ञात शव मिला है थाने पहुँचकर शिनाख्त किया है। मृतक की 2014 में वंदना देवी के साथ शादी हुई थी उससे दो पुत्री व एक पुत्र है हादशे कि खबर मिलने के बाद से सभी का रोरो कर हाल बेहाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By