उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के मीर मऊ गाँव निवासी राकेश उर्फ मनमोहन सिंह की आज 11 मई को एक करोड़ अठारह लाख चौरासी हजार (1,18,84,000/-) रुपये की सम्पत्ति को धारा 14 (1) गैगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया।।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज मलवा पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित शातिर आरोपी राकेश उर्फ मनमोहन सिंह पुत्र स्व० सूरजपाल सिंह निवासी मीरमऊ की एक करोड़ अठारह लाख चौरासी हजार (1,18,84,000/-) रुपये की चल अचल सम्पत्ति को अंर्तगत धारा 14(1) गैगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया। जब्त की गई सम्पति का विवरण थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मौजा सरायमीना स्थित आवासीय प्लाट, कुल रकवा 498 वर्ग मीटर 39,84,000/-, थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मौजा सरायमीना स्थित आवासीय प्लाट, कुल रकवा 468 वर्ग मीटर 37,44,000/-, कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मौजा सरायमीना स्थित आवासीय प्लाट, कुल रकवा 262 वर्ग मीटर 20,96,000/-, कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मौजा सरायमीना स्थित आवासीय प्लाट, कुल रकवा 260 वर्ग मीटर 20,60,000/- कुल योग- 1,18,84,000/- रुपये (अनुमानित मूल्य।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By