उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में बारात में अगवानी के दौरान डीजे में गाना बजाने को लेकर युवकों ने डीजे लदी पिकअप गाड़ी में तोड़फोड़ कर दिया। डीजे बजा रहा एक युवक घायल भी हो गया। पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल कराया और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के दरबेशाबाद गांव में शनिवार व रविवार की मध्य लगभग 12:00 बजे एक शादी कार्यक्रम में अगवानी का कार्यक्रम हो रहा था। अगवानी कार्यक्रम के दौरान डीजे में गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते कुछ युवकों ने मिलकर डीजे लदी पिकअप गाड़ी में ईंट पथराव कर तोड़फोड़ शुरू कर दिया। तोड़फोड़ के दौरान डीजे का सामान गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। डीजे बजाने वाला युवक सुमित उम्र 18 वर्ष पुत्र कैलाश निवासी मिलकिन खेड़ा भी घायल हो गया। जिसका पुलिस ने रविवार को मेडिकल कराया और जांच शुरू कर दी है। अगवानी के दौरान डीजे लदी पिक अप गाड़ी में ईंट पथराव करके तोड़फोड़ करने का वीडियो सोशल मीडिया में रविवार को तेजी से वायरल होता रहा। इस मामले में पुलिस से की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By