उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के बछरौली गांव में लगभग दो सप्ताह पूर्व पुरानी रंजिश के चलते आपस में हुई मारपीट में 65 वर्षीय शंकर लाल गुप्ता पुत्र स्व.अर्जुन गुप्ता एवं रवि करण गुप्ता को गम्भीर चोटें आईं थीं। जिनका प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन बीते 10 मई को शंकर लाल गुप्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके विरोध में परिजन ने रात लगभग 7बजे बाईपास टीवीएस एजेंसी के पास शव को सड़क में रखकर रास्ता जाम कर दिया। धाता पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई के आश्वासन पर परिजनों ने लगभग एक घण्टे बाद शव को रास्ते से हटाया। पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु से परिजनों ने पुलिस पर सवालिया निशान लगाए। और कार्यवाई न करने के आरोप लगाया। पुलिस के आश्वासन के बाद मृतक शंकर लाल गुप्ता का अपने गांव बछरौली में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक शंकर लाल गुप्ता के पुत्र बद्री प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मेरी माता कौशल्या देवी ने लगभग 16 दिन पहले कमलेश गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता व सुरेश गुप्ता के दामाद अवधेश गुप्ता, सुमन पुत्री सुरेश गुप्ता, व उमा देवी पत्नी सुरेश गुप्ता द्वारा ईंट, पत्थर, लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा गया था। जिसमें से एक व्यक्ति की दो सप्ताह बाद मौत हो गई। जिसकी लिखित तहरीर धाता थाना में दिया था। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अपराधी खुले आम टहल रहे हैं और धमकी दे रहे हैं। थानाध्यक्ष अंकुर कैथवास ने बताया कि लिखित तहरीर आई थी उसके आधार पर बीएसएन धारा 115 (2), 352, 351 (2) मुकदमा पंजीकृत किया गया था और धारा 304 बढ़ाई गई है बाकी पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों शक्त कार्यवाई की जायेगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
