उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के दरौली गाँव के समीप मोड पर बीती रात दो बाइकों की भिडन्त में एक बाइक सवार की मौत हो गयी। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार दरौली गांव निवासी नन्द किशोर का 35 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र बीती रात लगभग 9 बजे बाइक से रिश्तेदार से घर वापस जा रहा था। जब उसकी बाइक गांव के समीप मोड पर पहुंची तभी सामने से आ रहे बाइक सवार ननकू पुत्र रामचन्द्र निवासी चक काजीपुर से भिडन्त हो गयी। जिससे सुरेन्द्र की घटना स्थल पर मौत हो गयी। जबकि दूसरा बाइक सवार ननकू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को उसके परिजन प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के लेकर गये।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By