उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नरैनी गाँव निवासी गयाश्री पत्नी परशुराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 16 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार 25 अप्रैल 2025 को जंगल में भैस चराने गया था। लेकिन देर शाम तक पुत्र नहीं लौटा। पुलिस ने मामले पर गायब होने की सूचना दर्ज कर लिया। और लापता किशोर को तलाश कर रही है। पीड़ित माँ गयाश्री ने बताया कि जंगल में भैस चराने गया था। उसी दिन से पुत्र गायब हो गया है। आज तक पुत्र नहीं मिला है। जिससे घर में पुत्र की चिंता में खाना- पीना बंद हो गया। अगर किसी भाई बहन को मेरे पुत्र की जानकारी मिले तो मुझे फोन कर जरूर बताएं। 7897196930।वही किशनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज किया गई है। और आसपास व गैर जनपदों में भी फोटो सहित मैसेज भेज दिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
