उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा कस्बे के खेलदार मोहल्ला निवासी सौरव मौर्य पुत्र रामबाबू मौर्य ने हसवा पुलिस चौकी थाना थरियाव में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पीड़ित का खेत नेशनल हाईवे हसवा मोड पुलिस चौकी के नजदीक पुल के पास है। और वहीं पर मेरा घर भी बना हुआ है। तथा घर में सोलर पैनल भी लगा हुआ था। दोपहर में अज्ञात चोर ने घर में लगे तीन सौ वाट का पैनल चोरी हो गया। दोपहर बाद पता चला कि घर में लगा 300 वाट का पैनल नहीं है। तब जाकर पैनल की इधर-उधर तलाश किया गया। लेकिन कहीं भी पैनल का अता पता नहीं चला सका। लोगों से भी पूछा लेकिन किसी को भी इस बारे में जानकारी मिली। काफी खोजबीन के बाद जब तीन सौ वाट का पैनल नहीं मिला। रात हो या दिन क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं ।2 दिन पहले ही बकरी चोरों को पकड़ा गया। जिन्होंने हंसवा सहित आसपास के गांव से कई बकरी को चुराया और कई अन्य चोरी को अंजाम दिया है । वही हसवा चौकी प्रभारी श्रीधर शुक्ला ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। पैनल की खोज की जा रही है तथा जल्दी खोज कर लिया जाएगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
